PNG Price Hike: बढ़ती महंगाई से परेशान जनता को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है. अब आपको पीएनजी के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. दरअसल, IGL पीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. अभी हाल ही में सीएनजी की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई थी. अंतिम कुछ महीनों में सीएनजी भिन्न पीएनजी की कीमतों में कई बार बढ़ोतरी हो चुकी है. आइये देखते हैं ताजा रेट्स.
चेक करें पीएनजी के लेटेस्ट रेट्स
शहर कीमत (in line with SCM)
दिल्ली (NCT of Delhi) 50.59 रुपये
नोएडा (Noida, Higher Noida & Ghaziabad) 50.46 रुपये
करनाल/रेवाड़ी (Karnal & Rewari) 49.40 रुपये
गुड़गांव (Gurugram ) 48.79 रुपये
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar, Meerut & Shamli) 53.97 रुपये
अजमेर (Ajmer, Pali & Rajsamand) 56.23 रुपये
कानपुर (Kanpur, Hamirpur & Fatehpur) 53.10 रुपये
सीएनजी भी हुआ महंगा!
इससे पहले मुंबई लखनऊ समेत कई जगहों पर गैस वितरक महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने CNG की कीमत में इजाफा कर दिया.
उदर्रोल के दाम हैं स्थिर
हालांकि इस समय लगभग 71 दिनों से उदर्रोल भिन्न डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं लेकिन सीएनजी भिन्न पीएनजी के दामों में हो रही बढ़ोतरी लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. देश में कई जगहों पर सीएनजी की कीमतें बढ़ाई जा रही है. जिसके कारण लोगों को बजट भी गड़बड़ा रहा है.
अब देने होंगे एक्स्ट्रा रुपये
आपको बता दें कि इससे पहले महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दी, यानी अब लोगों को सीएनजी भिन्न पीएनजी के लिए लोगों एक्स्ट्रा पैसे भी देने होंगे. वहीं इसके साथ ही पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमत में भी इजाफा हुआ है. इससे पहले पीएनजी में तत्काल प्रभाव से 4 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने की घोषणा की गई.