ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
जानकारी के अनुसार मामला दमोह के जेरठ चौकी क्षेत्र के बोबई गांव का है। पुलिस ने बताया कि आचार्यवार शाम करीब 4 बजे 52 वर्षीय मोती काछी ने अपने 30 वर्षीय बेटे संतोष से कहीं जाने के लिए बाइक की चाबी मांगी थी। संतोष ने यह कहकर चाबी नहीं दी कि बाइक की किस्त में आपने कोई मदद नहीं की। बेटे की बात सुनकर पिता को गुस्सा आ गया अन्य दोनों में बहस होने लगी। इस दौरान मोती का भाई रामकिशन भी आ गया। बहस बढ़ने पर मोती ने रामकिशन के साथ मिलकर बेटे संतोष को पीटना शुरू कर दिया।
बेटा पिटने के बाद भी अपनी बात पर अड़ा रहा। इसी बीच मोती ने कुल्हाड़ी उठा ली बेटे पर वार कर दिया। कुल्हाड़ी से संतोष का बायां हाथ कटकर अलग हो गया। संतोष चीखने लगा अन्य तड़पने लगा। इसके बाद पिता मोती कटा हाथ अन्य कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गया अन्य सरेंडर कर दिया। पुलिस जब घर पहुंची तो संतोष तड़प रहा था। पत्नी यशोदा पुलिस की गाड़ी से उसे लेकर पथरिया अस्पताल पहुंची, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि बेटे से पिता का पहले भी विवाद हुआ था। दरअसल उनके पास करीब 5 एकड़ जमीन है, जिस पर दोनों मिलकर खेती करते हैं। उसका खेत में चारा काटने के दौरान भी पिता से विवाद हुआ था। इधर संतोष ने बाइक खरीदी थी पर वह कुछ समय से परेशान था अन्य किस्त नहीं भर पा रहा था। उसने पिता से भी मदद मांगी थी पर पिता ने पैसा नहीं होने की बात कहते हुए मदद नहीं की थी। आचार्यवार को जब पिता ने बाइक मांगी तो बेटे ने किस्त नहीं देने की बात कहकर चाबी नहीं दी, इसी बात पर घटनाक्रम हुआ।
विस्तार
मध्य प्रदेश के दमोह में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पिता ने मामूली बात पर गुस्से में आकर बेटे का हाथ काटकर अलग कर दिया अन्य कटा हाथ लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि बेटे ने पिता को बाइक की चाबी देने से इनकार किया था, तभी विवाद हो गया। इसी विवाद में पिता ने बेटे पर हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार मामला दमोह के जेरठ चौकी क्षेत्र के बोबई गांव का है। पुलिस ने बताया कि आचार्यवार शाम करीब 4 बजे 52 वर्षीय मोती काछी ने अपने 30 वर्षीय बेटे संतोष से कहीं जाने के लिए बाइक की चाबी मांगी थी। संतोष ने यह कहकर चाबी नहीं दी कि बाइक की किस्त में आपने कोई मदद नहीं की। बेटे की बात सुनकर पिता को गुस्सा आ गया अन्य दोनों में बहस होने लगी। इस दौरान मोती का भाई रामकिशन भी आ गया। बहस बढ़ने पर मोती ने रामकिशन के साथ मिलकर बेटे संतोष को पीटना शुरू कर दिया।