ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
अब तक के आंकड़ों की बात करें तो इंदौर में 429.4 मिलीमीटर (लगभग 17 इंच) औसत वर्षा हुई है। जो बीते साल इस समय तक की बारिश से 138.2 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 5 इंच) ज्यादा है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 291.2 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 11 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
भू-अभिलेख ालय के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 473 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 397 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 409.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 516.3 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 351 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। वहीं गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 234.9 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 221.3 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 310.4 मिलीमीटर, देपालपुर में 313 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 376.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।
विस्तार
इंदौर में अब तक मानसूनी गतिविधियां ठीकठाक ही रही हैं। कभी तेज तो कभी धीमी बारिश ने शहर को तर कर दिया है। साजंगल का महीना चल रहा है, बारिश भी जारी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जिले में बारिश का आंकड़ा बेहतर रहने वाला है। सामान्यत: सितंबर मध्य तक इंदौर में बारिश होती है। बता दें कि इंदौर में 35 इंच औसत बारिश का आंकड़ा माना जाता है।
अब तक के आंकड़ों की बात करें तो इंदौर में 429.4 मिलीमीटर (लगभग 17 इंच) औसत वर्षा हुई है। जो बीते साल इस समय तक की बारिश से 138.2 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 5 इंच) ज्यादा है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 291.2 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 11 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
भू-अभिलेख ालय के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 473 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 397 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 409.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 516.3 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 351 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। वहीं गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 234.9 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 221.3 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 310.4 मिलीमीटर, देपालपुर में 313 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 376.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।