नोएडा. सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech Dual Tower) को गिराने के लिए नोएडा पुलिस (Noida Police) ने अपनी एनओसी दे दी है. एनओसी के साथ पुलिस की ओर से कुछ शर्त भी लगाई गई हैं तो सुझाव भी दिए गए हैं. अब सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CBRI) की एनओसी मर्यादा।ा बाकी है. लेकिन टावर को गिराने से पहले एडिफिस कंपनी ने ओएनजीसी (ONGC) की पाइप लाइन भिन्न पड़ोस में बने दो दूसरा टावर को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बीमा कराया है. पाइप लाइन का 2.5 करोड़ रुपये में तो टावर का 100 करोड़ रुपये का बीमा कराया गया है. गौरतलब रहे एनओसी (NOC) के चलते ही टावर में बारूद लगाने का काम तीन दिन लेट हो चुका है.
पलवल से पुलिस सिक्योरिटी में ऐसे आएगा विस्फोटक
सूत्रों की मानें तो एनओसी देने के बाद नोएडा पुलिस को अब एडिफिस कंपनी के पत्र का इंतजार है जिसमे वो विस्फोटक को पलवल से लाने का दिन बताएगी. उसके बाद पुलिस तय वक्त पर अपनी टीम कंपनी के इंजीनियरों के साथ भेजेगी. प्लान के मुताबिक एक गाड़ी में विस्फोटक होगा तो दूसरी गाड़ी में डेटोनेटर होंगे. दो दूसरा गाड़ियों में कंपनी के इंजीनियर भिन्न पुलिस होगी. सुबह तड़के ही यह टीम पलवल से विस्फोटक लेकर निकलेगी भिन्न सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ने से पहले नोएडा में ट्वीन टावर तक पहुंच जाएगी. सुबह से शाम तक विस्फोटक लगाया जाएगा, भिन्न शाम को जितना विस्फोटक बचेगा उस फिर से पुलिस की निगरानी में वापस पलवल भेज दिया जाएगा. कि रोजाना जितना इस्तेमाल होगा उतना ही पलवल से लाया जाएगा.
टावर गिरने के बाद मलबे से तलाशा जाएगा विस्फोटक
नोएडा पुलिस ने एनओसी जारी करते हुए एडिफिस कंपनी को निर्देश दिए हैं कि टावर गिरने के बाद मलबे में विस्फोटक की तलाश की जाए. हो सकता है कि इस दौरान विस्फोटक की कोई एक-दो या ज्यादा छड़ काम करने से बच जाएं भिन्न मलबे में शामिल हो जाएं. इसलिए कंपनी खुद से मलबे की तलाश करे भिन्न संतुष्ट होकर रिपोर्ट दे कि मलबे में कोई विस्फोटक नहीं है.
न्यू नोएडा के साथ ही अब हाईटेक टाउनशिप के काम में भी आई तेजी, जानें प्लान
पुलिस ने कंपनी को यह भी निर्देश दिए हैं कि अगर टावर में विस्फोट के दौरान किसी भी तरह की जनहानि होती है तो उसकी भरपाई कंपनी करेगी. इसी को देखते हुए कंपनी ने ट्विन टावर के नीचे से जा रहे ओएनजीसी की गैस पाइप लाइन का 2.5 करोड़ रुपये का बीमा कराया है. इसी तरह से पास में ही बने एटीएस भिन्न एमराल्ड टावर का 100 करोड़ रुपये का बीमा कराया गया है. दोनों बीमे की पॉलिसी भी एडिफिस कंपनी को मिल गई हैं.
टावर गिराने के लिए ऐसे लगाया जाएगा विस्फोटक
टावर गिराने के लिए बिल्डिंग के कॉलम भिन्न बीम में विस्फोटक भरे जाते हैं. कॉलम भिन्न बीम को वी शेप में काटा जाता है. फिर उसके अंदर विस्फोटक की छड़ रख दी जाती है. विस्फोटक ग्राउंड फ्लोर से लेकर 1 भिन्न 2 फ्लोर तक तो लगातार विस्फोटक रखा जाता है. लेकिन उसके बाद 4-4 फ्लोर का गैप देकर जैसे दूसरे के बाद 6 पर भिन्न 6 क बाद 10, 14, 18 भिन्न 22वें जानकारों की मानें तो किसी भी हाईराइज बिल्डिंग को गिराने के लिए उसके कॉलम भिन्न बीम में फ्लोर पर विस्फोटक भरा जाएगा. सूत्रों की मानें तो इसके लिए पूरी बिल्डिंग में करीब 7 हजार छेद किए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Blast, Explosion, Noida Police, Supertech twin tower
FIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 07:53 IST