- Advertisement -
- Advertisement -
नई दिल्ली :
क्या देश में तिरंगे को लेकर नियम बदल जाएंगे? यह सवाल कांग्रेस (Congress) के बीजेपी (BJP) पर लगाए जा रहे आरोपों के बाद उठ खड़ा हुआ है. दरअसल, कांग्रेस के नेता अजय कुमार (Ajay Kumar) ने कहा है कि बीजेपी ध्वज कोड (Flag Code) को संशोधित करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि ध्वज कोड में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि राष्ट्रध्वज के निर्माण में खादी का ही प्रयोग किया जाएगा, लेकिन बीजेपी पॉलिस्टर का तिरंगा लगाने के लिए ध्वज कोड बदलने जा रही है.
यह भी पढ़ें
- Advertisement -
Excellent blog you have here but I was curious if you knew of any forums that cover the same topics discussed here?
I’d really like to be a part of group where I can get suggestions from other knowledgeable people that share
the same interest. If you have any suggestions, please let me know.
Kudos!